महिला दिवस पर किया रक्तदान

शिवाजी आचार्य, वैष्णव पत्रिका :- राजस्थान राज्य एल एच वी/ए एन एम असोसियेशन के बैनर तले महिला दिवस पर जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसका उद्धाटन डिप्टी cmho इंद्रा प्रभाकर,डॉ बी एल हटिला,डॉ भूपेंदर जी ने किया।शिविर में महिला स्वस्थ कार्यकर्ताओ व अन्य युवक युवतियों द्वारा 25 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया व 51 का रजिस्ट्रेसन किया गया,डॉ सोनम अलोहा,सोभा ओझा,विक्रम सक्सेना,संतोष सांखला, आदि ने टीम में सहयोग किया व ममता ,कमला,कविता चौधरी,सुनीता,प्रीति,अमरजीत,
रमेश,अरविन्द जी,फरमान,डॉ बी सी खत्री,ममता यादव,मधु,मो आरिफ,नईम अहमद,शहबाज, आदि ने रक्तदान किया।साजिदा बानो ने बताया कि समय समय पर रक्तदान करने चाइये,ताकि समय आने पे कुछ जरूरतमंद लोगों के वो काम आ सके।महिला दिवस पे ऐसा शिविर पहली बार आयोजित किया गया है व समय समय पे असोसिएसन द्वारा ऐसे सीवर आयोजित किये जाते रहेंगे ताकि समाज मे एक अच्छा संदेश जा सके कि हर अछे काम की सुरुवात के लिए पुरुष ही नही महिलाओ को भी आगे आना चाइये।

टिप्पणियाँ