सोनोग्राफी सेन्टर के निरीक्षण की रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश
जयपुर, 25 फरवरी। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री धारा सिंह मीना ने योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुये चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सोनोग्राफी सेन्टर के निरीक्षण की रिपोर्ट प्रति माह नियमित रूप से भिजवाने के निर्देश दिये। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ऎसे प्राथमिक विद्यालय जिनमें शत प्रतिशत बालिकाएं पॉचवी कक्षा से छठी कक्षा में प्रमोट हुई है। उनके बारे में सूचना भिजवाने को कहा गया है। इसके तहत प्रथम चरण में जिले की 20 ऎसी स्कूलों को दस-दस हजार रूपये की सहायता प्रदान की जाएगी। बैठक में महिला शक्ति केन्द्र योजना, की गतिविधियों व सखी योजना सहित महिला अधिकारिता विभाग की अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में उप निदेशक, महिला अधिकारिता डॉ. राजेश डोगीवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।