वैष्णव पत्रिका :- समाजवादी पार्टी के भीतर मचा घमासान और बड़ा रूप ले सकता है। अखिलेश यादव और मुलायम खेमे के बीच मची जंग अब सपा के चुनाव चिन्ह पर कब्जा करने तक आ पहुंची है। मुलायम सिंह यादव ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। साथ में अमर सिंह, शिवपाल सिंह यादव और जया प्रदा भी मौजूद थे। मुलायम सिंह यादव दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे। साथ में अमर सिंह, शिवपाल सिंह यादव और जया प्रदा भी मौजूद। मुलायम सिंह यादव, अमर सिंह, शिवपाल सिंह यादव और जया प्रदा दिल्ली स्थित घर से निकले, चुनाव आयोग से करेंगे मुलाकात। चुनाव चिह्न और पार्टी के नाम पर निर्वाचन आयोग से करेंगे बात। रामगोपाल यादव को निर्वाचन आयोग ने कल सुबह 11.30 बजे मिलने का समय दिया। रामगोपाल ने निर्वाचन आयोग से मिलने का वक्त मांगा था।