गोविंद लाल वोरा नही रहे

वैष्णव पत्रिका : वरिष्ठ पत्रकार श्री गोविंद लाल वोरा नही रहे। आधी सदी से ज्यादा जिन्होंने पत्रकारिता की ,,जिनका पूरा जीवन पूरी सादगी,  ऊँचे उसूलों  और सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित रहा ,,जिनका हर एक से सीधा संवाद रहा हो ,,जो हमेशा सच के  लिए लड़ते रहे हो ,,जिन्होंने कई सामाजिक जागृति के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, पर कभी श्रेय ना लिया हो ,,ऐसे वीर भाई,, गुरु,,पिता तुल्य ,,सलाहकार के निधन पर पूरा देश दुखी हैं ,,फोर्टिस अस्पताल दिल्ली में इलाज करवा रहे श्री वोरा जी का देर रात निधन हो गया ,,सुबह विशेष विमान से उनका पार्थिव शरीर रायपुर लाया जाएगा ,,,और अंतिम दर्शन के लिए उनके गीता नगर स्थित निवास पर रखा जावेगा ,,अंतिम यात्रा दोपहर साढ़े तीन बजे  उनके गीता नगर निवास से मारवाड़ी शमशान घर के लिए शुरू होगी ,,वे गिरीश और राजीव के पिता और विधायक अरुण के चाचा और श्री मोतीलाल जी वोरा के अनुज थे ,,,पूरे प्रदेश और देश की मीडिया की सबसे बड़ी खबर देख कर लगता है कि पूरा देश और प्रदेश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा हो,,,,उनका भव्य जीवन दर्शन अनुकरणीय था वैष्णव पत्रिका परिवार इस कठिन समय मे परिवार जनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर की महती कृपा के लिए प्रार्थना करते  है.

 

टिप्पणियाँ