वैष्णव पत्रिका जल्द ही एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है जिसमे प्रतियोगी फोटोग्राफर्स के लिए नकद पुरुस्कार रखा गया है पहला पुरस्कार 11,००० रुपये दूसरा पुरस्कार 51०० रुपये तीसरा पुरस्कार 21०० रुपये होगा। प्रतियोगिता में आप के द्वारा वैष्णव पत्रिका को चयनित दस छाया चित्र भेजने होंगे। प्रतियोगिता किस विषय पर होगी इसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी अधिक जानकारी के लिए आप वैष्णव पत्रिका की वेबसाइट https://www.vaishnavpatrika.org/ नियमित देखते रहे।