जयपुर, 25 मार्च। राजस्थान स्थापना दिवस समारोह-2019 के शुभ अवसर पर उत्सवी आभा का भव्य आगाज आगामी बुधवार, 27 मार्च से किया जाएगा, जिसके अन्तर्गत कईं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पर्यटन विभाग के निदेशक डॉ. भंवर लाल ने बताया कि राजस्थान उत्सव-2019 का शुभारंभ इस बार बुधवार, 27 मार्च को सायं 5ः30 बजे से जवाहर कला केन्द्र में कला प्रदर्शनी के आयोजन के साथ होगा। गुरूवार, 28 मार्च को सायं 5ः30 बजे ‘‘दीठ-लैंस विथ द विजन‘‘ फोटो प्रदर्शनी का आयोजन राजस्थान ललित कला अकादमी के सहयोग से रविन्द्र मंच पर प्रारंभ होगा। दोनों प्रदर्शनियां मंगलवार, 02 अप्रेल तक रोज प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेंगी। उन्होंने बताया कि 29 मार्च को ही सायं 6ः30 बजे सेन्ट्रल पार्क परिसर में म्यूजिक इन द पार्क कार्यक्रम के तहत शुभा मुद्गल शास्त्रीय संगीत गायन की प्रस्तुतियां देंगी। वहीं सायं 7 बजे पण्डित गिरधारी महाराज, गुरू डॉ शशि सांखला तथा पंडित राजकुमार जबड़ा नृत्य की प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। इसी प्रकार आमेर महल, जन्तर-मन्तर, हवामहल और अल्बर्ट हॉल पर शनिवार, 30 मार्च को दिनभर लोक कलाकार लोक संगीत व नृत्यों की अनूठी प्रस्तुतियों से जहां दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे वहीं पण्डित हरिप्रसाद चौरसिया सायं 6ः30 बजे अपने बांसुरी-वादन से सेन्ट्रल पार्क में सुरीला जादू बिखेरेंगे। तत्पश्चात् जवाहर कला केन्द्र पर सायं 7 बजे रानी खानम द्वारा सूफी फ्यूजन तथा जयपुर कथक केन्द्र की मनमोहक प्रस्तुतियां दर्शकाें को रोमांचित कर देंगी।