सलमान की वजह से टली संजय की बायोपिक, अब 2018 में होगी रिलीज!

वैष्णव पत्रिका :- राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में संजय दत्त पर बन रही बायोपिक की शूटिंग रणबीर कपूर 14 जनवरी को शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म का पूरा शेड्यूल तय हो चुका है। 30 जून तक शूटिंग पूरी हो जाएगी। इसके बाद एडिटिंग और हल्की फुलकी री-शूटिंग का मार्जिन रखते हुए फिल्म के फाइनल कट की डेट 30 सितंबर रखी गई है। प्रोड्यूसर्स ने परफेक्शनिस्ट राजू हिरानी के काम करने के पैटर्न के मुताबिक इसमें भी 15 दिन एक्सट्रा जोड़े हैं। सलमान के कारण क्रिसमस पर नहीं होगी रिलीज…

रणबीर कपूर स्टारर यह फिल्म अक्टूबर तक पूरी तरह से तैयार तो हो जाएगी, लेकिन समस्या है इसकी रिलीज डेट की। हिरानी की पिछली चार में से तीन फिल्में (मुन्ना भाई, थ्री इडियट्स और पीके) दिसंबर में रिलीज हुई हैं। सिर्फ ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ सितंबर में आई थी, लेकिन उन्हें इस बार अपनी फेवरेट डेट नहीं मिल पा रही है। कुछ महीनों पहले ही सलमान खान और कैटरीना कैफ की ‘टाइगर जिंदा है’ की रिलीज डेट क्रिसमस पर लॉक हुई। संजय दत्त से दोस्ती की खातिर सलमान इस तारीख में बदलाव नहीं कर सकते, क्योंकि फिल्म के प्रोड्यूसर यशराज बैनर हैं। ऐसे में हिरानी को फिल्म की रिलीज 2018 में खिसकानी होगी।

अप्रैल 2018 पर चर्चा जारी
हिरानी की टीम ने 14 जनवरी की डेट भी प्रपोज की है, लेकिन मार्केट रिसर्च के मुताबिक यह डेट सही नहीं है। इस तारीख पर पोंगल है और दक्षिण में बड़े सितारों और बड़े बजट की फिल्मों के लिए यह तारीख तय है। इसलिए हिंदी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स और सिनेमाघर नहीं मिल पाएंगे। टीम की नजर अब अप्रैल 2018 के शुरुआती सप्ताह पर है। आईपीएल के पहले का यह सप्ताह खाली होता है और स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टियां शुरू हो जाती हैं। इसके अलावा जून में आईपीएल खत्म होने के बाद के सप्ताह को लेकर भी चर्चा चल रही है। वैष्णव पत्रिका 

टिप्पणियाँ