अपने अंदर की प्रतिभा को कैसे पहचाने
प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती हैं लेकिन यह बात उस व्यक्ति को पता नहीं होती है, टैलेंट का उम्र के साथ कोई सम्बन्ध नहीं हैं, जरुरी यह है की प्रतिभा को किस उम्र में पहचानें और यह किसी भी रूप में हो सकती है जैसे- एक्टर ,सिंगर , कॉमेडियन ,डांसर आदि । आप जितनी जल्दी अपनी प्रतिभा को पहचान लेंगे उतनी ही जल्दी आप उस पर विशेष ध्यान देना शुरू कर देंगे, जिससे आपको जल्द ही सफलता प्राप्त होगी, इस प्रतिभा को बढ़ानें में माता-पिता और शिक्षक की विशेष भूमिका रहती है, वह आपके अंदर की प्रतिभा को विशेष कोर्स के द्वारा और भी बढ़ावा दे सकते हैं।
क्या होता हैं टैलेंट
यदि आप किसी कार्य को दूसरे से अधिक निपुणता के साथ कम समय में पूरा कर लेते है, जिस कार्य को आप लगन और मेहनत के साथ करते हैं, उस कार्य के लिए आप अपना सौ प्रतिशत देते है, और वह कार्य करने में अगर आपको आनंद मिलता है, तो वही आपका असली टैलेंट हैं।
प्रकृति नें सभी मनुष्यों को अलग- अलग बनाया है, हर व्यक्ति के अन्दर एक विशेष कौशल छिपा हुआ रहता है, आप उस कौशल के कारण लोगो के बीच चर्चा का विषय बन जाते है, तो यह समझना आवश्यक है, कि आप इस कौशल के कारण सफलता प्राप्त कर सकते है, आप उस गुण के माध्यम से जो भी कार्य करते है उसमें आपको कभी भी थकान नहीं होती है तथा एक नई ऊर्जा का संचार होता हैं । प्रत्येक व्यक्ति के अंदर यह अलग- अलग होता है, किसी को चित्रकारी पसंद तो किसी को क्रिकेट खेलना इत्यादि, इसी के कारण आपको स्कूल और कॉलेज के दिनों में कई पुरुस्कार मिल चुके होंगे और अध्यापकों या अन्य लोगों के द्वारा आपकी प्रशंसा भी हुई होगी और वह कहते होंगे कि आप बड़े होकर इस क्षेत्र में बड़ा नाम करोगे |
दूसरो से तुलना करना
आप अपनी तुलना किसी ओर से न करे क्योकि प्रकृति नें सभी व्यक्तियों को एक- दूसरे से भिन्न बनाया है इसलिए सभी की कार्य करने की क्षमता अलग होती है, उसी कार्य क्षमता के कारण वह लोग जल्दी और देर से सफल होते है, इस क्षमता में आपके टैलेंट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए आप उसी कार्य को चुनें जिसको आप अच्छी तरह से कर सके और अपना करियर बना सके |