भारतीय क्रिक्रेट टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को बीसीसीआई ने ए प्लस श्रेणी से बाहर कर दिया है. बीसीसीआई ने बृहस्पतिवार देर रात टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए वार्षिक अनुबंध की घोषणा की. नये अनुबंध के मुताबिक कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), एक दिवसीय उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें ए प्लस श्रेणी में रखा गया है. इसके अनुसार भुवनेश्वर और धवन को जहां ए प्लस श्रेणी से बाहर कर दिया गया है वहीं युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को ए श्रेणी में जगह दी गयी है.
टीम इंडिया (पुरुष) के नए ग्रेड इस प्रकार हैं…
ग्रेड ए+ – सात करोड़ रुपये सालाना पाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह
ग्रेड ए – पांच करोड़ रुपये सालाना पाने वाले खिलाड़ी
आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत
ग्रेड बी – तीन करोड़ रुपये सालाना पाने वाले खिलाड़ी
केएल राहुल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या
ग्रेड सी – एक करोड़ रुपये सालाना पाने वाले खिलाड़ी
केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद, साहा