मंगलवार शाम यहां बांधे काला धागा, बढ़ेगी दौलत, कटेगा संकट

वैष्णव पत्रिका :- ऐसा माना जाता है कि काला रंग नकारात्मकता की निशानी है. किसी भी शुभ काम में इस रंग के कपड़े न पहनने की सलाह दी जाती है. लेकिन ये भी सच है कि काला रंग हमें बुरी नजर से बचाता है.

आइये जानते हैं कि काला रंग कैसे संकट दूर कर सकता है.

1. किसी काम में बार-बार रुकावट आ रही है या धन-दौलत में लगातार कमी आ रही है तो मंगलवार की शाम को काले रंग का धागा खरीदकर हनुमान जी के मंदिर ले जाएं.

2. हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और इसी दौरान काले धागे में नौ गांठ लगा लें.

3. एक बार गांठ लग जाए तो अब उसमें हनुमान जी के चरणों का सिंदूर लगाएं.

4. अब जय सियाराम का जाप करते हुए इस धागे को घर ले आएं.

5. अब इस धागे को मुख्य दरवाजे पर बांध दें.

6. ऐसा करने से घर से घर में भूत-प्रेत, बुरी नजर, दुश्मन, बीमारी का प्रवेश नहीं होगा. बजरंगबली स्वयं रक्षा करेंगे.

7. इस धागे को यदि तिजोरी पर बांध दें तो धन बढ़ता रहेगा.

टिप्पणियाँ